तबलीगी जमात में शामिल हुए थे गया के 9 लोग,3 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन
सिटी पोस्ट लाइव : गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आज एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में गया जिले के कुल 9 लोग शामिल हुए थे। जिन्हें चिन्हित करते हुए 3 लोगों को होम क्वारंटाइनकिया गया है। साथ ही उनकी पूरी जांच कराई गई है। कहीं से भी उनमें कोरोना के संदिग्ध लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। जबकि गया के अन्य 6 लोगों को दिल्ली में क्वारंटाइन किया गया है। उनकी भी जांच की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा उस कार्यक्रम में 10 विदेशी भी शामिल हुए थे। जो कार्यक्रम खत्म होने के बाद गया आए थे। लेकिन सभी विदेशी 9 मार्च को ही वापस अपने देश जा चुके हैं। इस तरह से गया में अब ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो तब्लीगी कार्यक्रम में शामिल हुआ हो और वह कहीं छुप कर रह रहा हो।
उन्होंने यह भी अपील किया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अगर किसी तरह की जानकारी लोगों तक आती है। तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दे।