उप्र में 10,998 हॉटस्पॉट में 44,773 कोरोना संक्रमित लोग

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर अब हॉटस्पॉट की संख्या लगभग 11 हजार पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के 10,998 हॉटस्पॉट के 1106 थानान्तर्गत 14,14,817 मकानों के 84,96,210 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 44,773 है। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 20,376 है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 1,82,615 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 1,21,87,029 वाहनों की सघन चेकिंग में 67,291 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 61,90,01,879 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 3,48,739 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,063 लोगों के खिलाफ 786 एफआईआर दर्ज करते हुए 390 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 82,65,158 के सापेक्ष 13,336 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ के कुल 16,595 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 14,407 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 14,486 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 26 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 18,41,633 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त सरकारी संस्थाओं, सामुदायिक किचन के माध्यम से 2,540 नागरिकों को लाभान्वित तथा धार्मिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से 724 नागरिकों को लाभान्वित किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.23 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को एक-एक हजार रुपये के आधार पर कुल 33.88 लाख लोगों को 338.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.02 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है। कोरोना के सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1070 पर प्राप्त 1,19,434 काॅल्स में से 1,18,904 का निस्तारण किया गया।
Share This Article