कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व परिवार के 11 सदस्य समेत 383 नये कोरोना संक्रमित
सिटी पोस्ट लाइव, मथुरा: मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे के अंतराल में बुधवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण तथा उनके परिवार के 11 सदस्यों सहित 383 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गई है। जिनमें आयकर विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। वहीं उपचार के दौरान कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो चुकी है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 3392 जबकि कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 15939 है। बुधवार को सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के परिवार में 11 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। परिवार में चौधरी लक्ष्मी नारायण, पत्नी ममता चौधरी, बेटी, मंत्री के भाई राजवीर चौधरी, ड्राइवर सहित 11 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं आयकर विभाग के दफ्तर में कोरोना पहुंच गया। विभाग के 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें मिलाकर 383 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं तथा बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से देहात क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आने लगे हैं। जबकि चुनाव से पहले मथुरा एवं वृंदावन में भी कोरोना के केस सर्वाधिक सामने आते थे। नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं कुछ मरीजों को उपचार के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल पॉजिटिव 15939, ठीक हुए मरीज – 12371, (484), मृत्यु – 176, एक्टिव केस 3392 है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर सैम्पल ले रही है तथा कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को फिलहाल लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।