उप्र में 34,968 सक्रिय मामले, चौबीस घंटों में 4,453 नए मामले आए सामने

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 34,968 हो गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि अब तक 48,663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इस वायरस से कुल 1,630 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 4,453 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिले अभी तक के सर्वाधिक मामले हैं। सोमवार से लेकर अब तक प्रतिदिन नए मामलों की संख्या पर नजर डालें तो 27 जुलाई को 3,578, 28 जुलाई को 3,490, 29 जुलाई को 3,570 और 30 जुलाई को 3,765 नए मामले सामने आए थे। इस तरह सोमवार से लेकर अब तक कुल 18,856 नए मामले सामने आ चुके हैं।
3,660 पूल के जरिए 19,810 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 3,660 पूल के जरिए 19,810  नमूनों की जांच की गई। इनमें 3,358 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 531 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 302 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
34,973 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 34,973 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 2,584 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। वहीं ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें कन्ट्रोल रूम और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के जरिए फोन किया जा रहा है। अभी तक 5,54,614 लोगों को फोन कर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
7.44 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 40,823 क्षेत्रों में 2,04,390 टीमों ने 1,47,08,791 करोड़ घरों के 7,44,89,777 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।
Share This Article