सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार में कोरोना वायरस से पीड़ित तीन मरीज गुरुवार को पूरी तरह स्वस्थ हो गए। तीनों मरीजों को अगले 14 दिनों तक घर में ही एकांतवास में भेजने की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त जीशान कमर ने बताया कि तीनों कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उक्त मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनका इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में बने कोविड-19 केयर सेंटर में किया गया। इलाज के बाद सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीज 14 दिनों तक घर में ही एकांतवास में रहेंगे।
Read Also
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले में अब तक कुल 13 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से कुल 10 संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में मात्र तीन संक्रमित मरीज लातेहार में बचे हैं। उक्त मरीज एक दिन पहले ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इन मरीजों का इलाज भी लातेहार जिला मुख्यालय में स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में आरंभ कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही शेष तीनों मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
Comments are closed.