उप्र में 29,997 सक्रिय मामले, अब तक 45,807 मरीज इलाज से हुए ठीक
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 29,997 हो गई है। अब तक 45,807 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इस वायरस से कुल 1,530 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक 21.20 लाख कोरोना नमूनों की हो चुकी है जांच
राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में मंगलवार को कुल 87,754 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इनमें से 52,195 टेस्ट एंटीजन और बाकी आरटीपीसीआर तथा ट्रूनैट के माध्यम से किए गए। इससे पहले सोमवार को 91,830 और रविवार को रिकार्ड 1,06,962 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 21,20,843 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
2,764 पूल के जरिए 15,750 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2,764 पूल के जरिए 15,750 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,378 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 356 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 386 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 107 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले सोमवार को 2,833 पूल के जरिए 14,600 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,746 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 447 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 87 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 08 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
30,008 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 30,008 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 3,160 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। इनकी कोरोना जांच करायी जा रही है। संक्रमित होने पर इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 5.08 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 भी इसमें मदद कर रही है और उसके जरिए भी लोगों को फोन किया जा रहा है। अभी तक 5,08,006 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
7.22 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 38,523 क्षेत्रों में 1,98,032 टीमों ने 1,42,68,321 करोड़ घरों के 7,22,91,972 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।
महिलाओं की तुलना में दोगुना से ज्यादा पुरुष संक्रमित
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य में जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें 70.49 प्रतिशत पुरुष और 29.51 प्रतिशत महिलाएं हैं।
युवाओं में सबसे ज्यादा और बुजुर्गों में सबसे कम संक्रमण
प्रदेश में जागरुकता की बदौलत बुजुर्गों में संक्रमण होने का प्रतिशत अभी भी युवाओं की अपेक्षा कम बना हुआ है। इस समय 0-20 आयु वर्ग के 14.61 प्रतिशत, 21-40 उम्र के 49.38 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 27.83 प्रतिशत और 60 से अधिक आयु वर्ग के 8.17 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं।