कोरोना ब्लास्ट जमशेदपुर में एक दिन में निकले 27 मामले

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुऱ: पूर्वी सिहभूम जिले में  शनिवार को एक साथ 27 कोरोना पोजिटीव के मामले सामने आए है। इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना पोजीटीव की संख्या बढकर 80 हो गई है। सभी लोगों का ट्रेवल हिस्ट्री है। ऐसे में आज अभी तक कुल 27 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए हैं।

कोरोना संक्रमण होने की पहचान होने पर सभी संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। वही इस बात की पृष्ठि जिले के उपायूक्त रवि शकंर शुक्ला ने भी की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सेनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

Share This Article