सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में मंगलवार को 240 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। आज जमशेदपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। अभी राज्यभर में कोरोना के मामले जहां लगातार मिल रहे हैं, वहीं यहां सक्रिय केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हजार से अधिक हो गए हैं। हालांकि यह राज्य की कुल आबादी का 0.01 फीसद ही है। यह स्थिति तब है जब बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। इधर, मंगलवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में 240 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हो चुकी है। आज जमशेदपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। आज के ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9117 पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 108 पर आ पहुंचा है।
झारखंड में कोरोना के सक्रिय मामले अब पांच हजार से पार
- नए मामले : 240
- सोमवार को हुई मौत : 01
- एक दिन पूर्व मिले मामले : 398
- सक्रिय मरीज : 5,204
- अब तक स्वस्थ : 3,805
- कोरोना के कुल मामले : 9,117
- अबतक मौत : 108
- अबतक हुई जांच : 2,65,048
मंगलवार को भी शाम तक आए 240 मामले, एक की मौत
मंगलवार को भी रांची, हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, सिमडेगा, लोहरदगा, चतरा, पाकुड़ आदि जिलों में कई नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। सिमडेगा में अनुमंडल पुलिस कार्यालय के कर्मी सहित 50 नए संक्रमित मिले। इस जिले में दूसरी बार 50 या इससे अधिक केस एक दिन में मिले हैं। चतरा में भी 23 तथा पाकुड़ में 22 नए संक्रमित की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। लोहरदगा में चार पुलिस कर्मियों सहित दस संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी नए केस मिले हैं।
इस माह 28 दिनों में लगभग नौ गुना बढ़ गए सक्रिय केस
बता दें कि राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 5,204 हो गई है। इस माह 28 दिनों में सक्रिय केस की संख्या में नौ गुना बढ़ोत्तरी हुई है। 30 जून तक राज्य में कोरोना के महज 591 सक्रिय केस थे। यहां 31 मार्च से लेकर अबतक कोरोना के कुल 9,117 मामले आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें अबतक 3,805 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। हालांकि इनमें से अधिसंख्य वृद्ध और गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।