सिटी पोस्ट लाइव :पटना के लोगों को जल्द से जल्द टीका देने के लिए प्रशासन ने दो सेंटरों का चयन किया है. शहर के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक में मंगलवार से 24 घंटे टीकाकरण होगा. इसकी सफलता के बाद आगे दुसरे सेंटरों का चयन किया जाएगा. रविवार को दोनों सेंटरों के निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि दोनों सेंटरों पर तीन पालियों में पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
18 से 44 वर्ष के लोगों को टिका लेने के ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट की बुकिंग करानी होगी. अगर आप शाम 5 बजे के बाद और सुबह 9 बजे के पहले टीका लेना चाहते है तो केंद्र पर पहुंचकर ऑन स्पॉट निबंधन कराने के बाद टीका ले सकेंगे. 3.आपकी उम्र 45 से अधिक है तो केंद्र पर पहुंचकर ऑन स्पॉट निबंधन कराकर टीका ले सकेंगे। यहां पहला और दूसरा डोज लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.गौरतलब है कि टीका लगाने के मामले में पटना जिला को पहला स्थान मिला है. अबतक 1155199 लोग टीका ले चुके हैं. इसमें से 18 से 44 वाले 205359 लोग और 45 से अधिक उम्र वाले 725669 व्यक्ति शामिल हैं. इसमें पहला डोज 845805 और दूसरा डोज 309394 लोगों ने लिया है.