साढ़े 21 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन लेकर बनाया नया रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कल पूरे राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा था. वहीं, बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का कल नया रिकॉर्ड बनाया गया. कल मंगलवार को बिहार में करीब साढ़े 21 लाख लोगों ने वैक्सीन ली और नया रिकॉर्ड बना दिया. कल सुबह 7 बजे से ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. वहीं, रात साढ़े 9 बजे तक साढ़े 21 लाख लोगों ने वैक्सीन ली. वहीं, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोगों को कल रात ही बधाई भी दी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “31 अगस्त को चलाए गए टीकाकरण महा अभियान में 10 हज़ार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। सभी को धन्यवाद।“ एक और अन्य ट्वीट के जरिये लिखा कि, “राज्य में “6 करोड़ 6 माह” टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी। इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।“

जानकारी के मुताबिक, बिहार पूरे देश में वैक्सीनेशन में पहले स्थान पर रहा है. वहीं, 18-44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन 2.03 करोड़ हो गया है. बता दें कि, कल मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत करीब 2.5 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य बनाया गया था. लेकिन, इस लक्ष्य से काफी ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ले ली है. इस मौके पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सभी अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए थे.

Share This Article