कोरोना संक्रमित 19 मरीज हुए स्वस्थ्य, धनबाद कोरोना मुक्त जिला बना

City Post Live

कोरोना संक्रमित 19 मरीज हुए स्वस्थ्य, धनबाद कोरोना मुक्त जिला बना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सौ का आंकड़ा पर चुकी है, लेकिन सुखद खबर यह भी है कि इनमें से 19 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को तालियां बजाकर डॉक्टर, चिकित्साकर्मी और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी विदा कर रहे है। पिछले तीन-चार दिनों से प्रतिदिन इस तरह से स्वस्थ्य होने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर वापस भेज कर अस्पताल कर्मी के अलावा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को भी बड़ी राहत मिली रही है।

रांची से दस मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके है, वहीं बोकारो से चार, हजारीबाग से दो और धनबाद से दो मरीजों को सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। दूसरी तरफ राज्य में कोरोना जांच में भी तेजी आयी है।  सोमवार को रिकॉर्ड 844 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में 20 कोविड-19 संक्रिमत की पुष्टि हुई है, वहीं 824 रिपोर्ट निगेटिव आयी। राज्य में अब तक 103 मामले सामने आये है, जिसमें रांची में सबसे अधिक 75 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है, वहीं बोकारो का आंकड़ा भी अभी 10 पर रूका है। हजारीबाग में भी तीन, धनबाद में दो मामले है। धनबाद के दोनों मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है और हजारीबाग में 2 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। गिरिडीह  में 1, सिमडेगा में, कोडरमा में 1, देवघर में 2, गढ़वा में 3, पलामू में 3 और जामताड़ा में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।

धनबाद के कुमारधुबी और डीएस कॉलोनी में मिले दोनों कोरोना पोजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद सोमवार संध्या उन्हें कोविड-19 अस्पताल से विदाई देकर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया। इस मौके पर विधायक राज सिन्हा और उपायुक्त अमित कुमार ,सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने पूरी चिकित्सीय टीम, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिग स्टाफ, अस्पताल के सफाई कर्मियों के लिए तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।  कोरोना को मात देने वाले दोनों को कोविड-19 अस्पताल से विदाई देने से पूर्व फल, मेवे सहित अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही चिकित्सकों ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देश के संबंध में भी परामर्श दिया।

Share This Article