श्रमिक स्पेशल ट्रेन से डाल्टनगंज पहुंचे 22 जिलों के 1702 प्रवासी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों तथा छात्र-छात्राओं का अपने घर झारखंड लौटने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहले सुबह गांधीधाम, गुजरात से चलकर पलामू के डाल्टेनगंज स्टेशन पहुंची। ट्रेन में झारखंड के 22 जिलों के 1702 प्रवासी श्रमिक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे। ट्रेन से अपने घर लौटे बच्चे, बूढ़े समेत महिलाओं के चेहरे में भी प्रसन्नता दिख रही थी। राज्य के 22 जिलों के कुल 1702 लोग डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे जिनमें पलामू 280, गढ़वा 576, बोकारो- 50, चतरा- 174, देवघर- 25, धनबा 97, दुमका 28, पूर्वी, सिंहभूम 5, गिरिडीह 42, गुमला 15, हज़ारीबाग़- 62, जामताड़ा– 10, खूंटी 55, कोडरमा 15, लातेहार 34, लोहरदगा 9, रामगढ़ 37, रांची 28, साहेबगंज 47, सरायकेला 35, सिमडेगा 3, पश्चिमी सिंहभूम 75 श्रमिक स्पेशल ट्रेन डाल्टेनगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रुकी। ट्रेन के रुकने पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल एवं पलामू पुलिस की तत्परता से प्रवासी श्रमिकों तथा विद्यार्थियों को एक के बाद एक बोगी से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए उतारा गया।

उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए उन्हें स्टेशन पर ही खाने के पैकेट तथा पानी का बोतल दिया गया। स्टेशन पर मौजूद चिकित्सकों के टीम ने ट्रेन से उतरे हुए श्रमिकों व विद्यार्थियों का एक के बाद एक मेडिकल स्क्रीनिंग किया। इस दौरान श्रमिकों के हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया गया तत्पश्चात उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया गया। टीओपी 2 के प्रभारी सुधीर सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए श्रमिक को सहारा देकर सम्मान रथ तक पहुंचाया। श्रमिकों को एकांतवास के लिए भेजा गया। इसके लिए श्रमिकों से शपथ पत्र भी साइन कराया गया तथा हाथों में 14 दिन के एकांतवास के लिए मोहर भी लगाया गया।

Share This Article