देवघर में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में सोमवार को एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।  सभी का इलाज  मां ललिता हॉस्पिटल में चल रहा है। इसकी पुष्टि उपायुक्त नैंसी सहायक ने की है। उन्होंने कहा कि  सभी की स्थिति सामान्य है और किसी भी संक्रमित में प्राथमिक लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
इन सबों का स्वाब ट्रू नेट मशीन और धनबाद पीएमसीएच में दोबारा भेज कर जांच कराया जायेगा। अब जिला प्रशासन इन 16 लोगों के करीब आए उन व्यक्तियों की पहचान करने में लगी है, जो इनके संपर्क में थे। उपकी पहचान कर उनके स्वाब रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजा जायेगा।
Share This Article