सिटी पोस्ट लाइव : बिहार मे कोरोना के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. 20 और 21 जुलाई को मिलाकर प्रदेश में 1502 नए पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 1135 के ठीक होने के दावे स्वास्थ्य विभाग ने किए हैं. अब तक 19876 लोग महामारी को पराजित करने में सफल हुए हैं.बुधवार को RJD नेता राजकिशोर यादव की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई.राजकिशोर यादव की आयु करीब 65 वर्ष थी.RJD नेता के अलावा एम्स पटना में दो डॉक्टरों की भी मौत हुई है. डॉ. आर आर झा और डॉ. जीएन शाह का इलाज इस अस्पताल में चल रहा था. अब तक महामारी से पांच डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. बुधवार को RJD नेता, डॉक्टर समेत 10 की मौत हुई है. इधर भागलपुर की कमिश्नर वंदना किन्नी जो होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रही थी उनकी तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई.बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर से पटना रेफर किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अपडेट्स के अनुसार 20 जुलाई को प्रदेश में हुई जांच में 730 पॉजिटिव और 21 जुलाई को जांच में 772 पॉजिटव मिले हैं. 1502 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30066 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1135 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रिकवरी दर में मामूली सुधार आया है. मंगलवार को प्रदेश में रिकवरी दर 65.61 थी जो बढ़कर 66.11 हो गई है.
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में ऑन डिमांड जांच शुरू कर दी गई है. पिछले 24 घंटे में 10159 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 409088 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 7.34 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.बुधवार को भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को 11 लोगों की मौत के बाद बुधवार को RJD नेता समेत 10 लोगों की मौत हो गई.बुधवार को महामारी से पटना, भागलपुर में दो जबकि अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास और सारण में एक-एक मौत हुई है. बक्सर में पहली बार महामारी से किसी की मौत हुई है. अब तक 220 लोग असमय मौत का शिकार हुए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो लोग अब तक मरे हैं उनमें अधिकांश कई गंभीर बीमारियों से पूर्व से ही ग्रसित थे.