13 मरीज़ों ने दी कोरोना को मात, चिकिसकों व कर्मियों ने ताली बजाकर किया स्वागत
सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: गुरुवार को 13 लोगों ने कोरोना को मात दी। सभी 13 कोरोना वीरों को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छोड़ा गया। कोरोना वीरों के ठीक होने पर चिकिसकों व कर्मियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। ठीक होने वाले मरीजों ने भी अस्पताल के चिकिसकों के प्रति आभार जताया।
इसके साथ ही हज़ारीबाग में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97 हो गई है। अब केवल 32 सक्रिय मामले बचे हैं और सभी का इलाज हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हज़ारीबाग में कोरोना मरीज के ठीक होने की दर काफी बेहतर है। हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एस के सिन्हा ने बताया कि करीब 75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यह राज्य एवं देश के औसत से काफी अच्छा है।