कोरोना से बिहार में 11वीं मौत, ट्रेन से उतरने के कुछ घंटे बाद ही तोड़ दिया दम.

City Post Live

किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे मरनेवाले कोरोना पॉजिटिव मरीज.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.बिहार में कोरोना से 11वीं मौत हो गई है.खगड़िया के रहने वाले 22 साल के युवक ने कोरोना से दम तोड़ दिया है.बिहार के 22 जिलों में शुक्रवार को 179 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2166 और मृतकों की संख्या 11 हो गई है.

स्वास्थ्या विभाग ने बताया कि खगड़िया के 22 साल के युवक की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक वो ट्रेन से खगड़िया पहुंचा था.उसके पहुंचने के कुछ ही घंटें बाद उसकी मौत हो गई.मौत के बाद हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.गौरतलब है  कि अबतक जितने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, उनमे से ज्यादातर किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

शुक्रवार की देर शाम तक बिहार में 118 कोरोना संक्रमितों मरीज मिले.बेगूसराय के 17, मधेपुरा के 2, अरवल का 1, समस्तीपुर के 10, नवादा के 3, खगड़िया के 5, गोपालगंज के 9, सुपौल का 1, कटिहार के 19,मधुबनी के 32, सारण के 6 वहीं पूर्वी चंपारण और वैशाली के 1-1 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई हुई है.

TAGGED:
Share This Article