झारखण्ड के 24 में से 10 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित

City Post Live
झारखण्ड के 24 में से 10 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड के 24 में से 10 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित है और राज्य में धीरे धीरे कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या मैं वृद्धि हो रही है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि राँची में 42 (39हिंदपिड़ी+2 बेड़ो, काँटाटोली के नेता नगर में 1),बोकारो में 10, हजारीबाग में 3,सिमडेगा में 2,धनबाद में 2,कोडरमा में 1, गिरिडीह में 1, देवघर में 2, गढ़वा में 1 और पलामू जिले के लेस्लीगंज में 3 कोरोना वायरस प्रभावित मरीज है। झारखण्ड में अब तक तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 67 हो गई है। वहीं एक मामला रांची के बरियातू का है, लेकिन मरीज की रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले को मिलाकर झारखण्ड में 68 हो जाता है।
राज्य में दो नए जगहों पर संक्रमण फैलना चिंता का बिषय है।राँची में पहले हिंदपिड़ी, फ़िर बरियातू, अब कांटा टोली में एक मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। वहीं झारखण्ड में पलामू के लेस्लीगंज में एक साथ 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में राहत की बात यह है कि अब तक 12 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।राजधानी राँची में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन सख्त है।लॉक डाउन को पालन कराने के लिए पुलिस अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है।
लोगों को समझाने से ज्यादा, अब कड़ाई से पालन कराने में जुटे है।लेकिन लोगों में बाहर निकलने की भी बेचैनी बढ़ रही है।जो चिंता का विषय है।सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। राँची झारखण्ड में हॉटस्पॉट के साथ रेड जॉन भी घोषित है, फिर भी लोग इस कदर बाहर निकलने के लिए उतावले है कि शनिवार को कई अन्य जगहों पर भी लोगों ने बेमतलब दुकानें खोल दिए, उसके बाद प्रशासन ने दुकानें बंद करवाया। प्रशासन ने लोगों से नियमो का पालन करते हुए घर में सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा उससे बचे।
Share This Article