आपकी ये जीत भारत में हॉकी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स में जापान पर विजय प्राप्त करने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। दास ने कहा कि हमारी महिला टीम इंडिया ने हॉकी में नया कीर्तिमान बनाया है। टीम को बधाई। आपकी ये जीत भारत में हॉकी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।