बेगूसराय के ये युवा जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर बिखेर रहे मुस्कान, बांट रहे दिवाली की खुशियां
सिटी पोस्ट लाइव : जहां एक तरफ दीपावली जैसे त्योहार में सभी अपने परिवार के साथ खुशियाँ मनाते हैं, वही दूसरी ओर बेगूसराय के युवा दीपावली का त्योहार जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर मनाते हैं। इन युवाओं ने इस खुशियाँ को ऐसे बच्चों के साथ मनाया जिनके पास न तो सर छुपाने की जगह है और न ही दीपावली की खुशियाँ बाँटने का माध्यम। तकरीबन हरेक दीपावली में बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने की पहल करने की कोशिश अमित जायसवाल करते आ रहे हैं । अमित जायसवाल ने फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर जरूरतमंद बच्चों की दीपावली को असल त्योहार में बदलने की मुहिम की शुरुआत की ।
जिसके बाद जिला एवं जिला से बाहर रहने वाले ढेर सारे युवाओं ने आर्थिक मदद को हाथ बढ़ाया और देखते ही देखते तकरीबन सैकड़ों बच्चियों के लिए नए कपड़े, गुड़िया, हेयर बैंड समेत बच्चों को खिलौना के रूप में बाजा, डमरू, गाड़ी, पिस्तौल साथ ही साथ लड्डू, बिस्कुट, टॉफी, फुलझड़ियाँ की व्यवस्था की गई। अमित जायसवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से तकरीबन हर त्योहार के अवसर पर इसी तरह सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में सहयोग राशि जमा करके जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने हमलोग पहुँचते हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की के संयुक्त सहयोग से संचालित हुआ। वहीं नितेश रंजन ने बताया की आज भी हमारे समाज में कुछ वैसे नौनिहाल हैं जो त्योहारों की खुशियों से अनभिज्ञ व अनजान हैं, उनके घर में गरीबी का अंधेरा रहता है जो दीपावली के दिन भी नहीं बुझ पाता।
वहीं मटिहानी प्रखंड के नयागांव जहाँ आज जरूरतमंद के बीच खुशियाँ बाँटी गयी वहाँ के स्थानीय लोगों ने साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की इस संयुक्त प्रयास की प्रसंशा की । वहीं नए कपड़े व अन्य उपहार पाकर बच्चे बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रहा था । आज हर कोई काफी प्रसन्न था , उनके परिजन भी बच्चों के इस खुशी में शामिल थे । कोई बच्चा वही खिलौना से खेल रहा था तो कोई मिठाई खा रहा था । वहीं युवाओं के इस सकारात्मक प्रयास को देखकर हर कोई आशीर्वाद देते नहीं थक रहे थे ।
इतने बड़े कार्यों को सफल बनाने में भारतीय सेना में कार्यरत किशन गुप्ता ने बच्चियों के नए कपड़े के लिए सहयोग दिया तो वही निखिल राज ने बच्चों के लिए फुलझड़ियाँ देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। साथ ही अन्य युवाओं ने बाकी समान के लिए अपना सहयोग दिया। इस पूरे आयोजन में राघव, रौनक, पंकज , आकाश, गौरव , बैभव, राजू , सुमित , सूर्यप्रताप , अमित , अंकित , कुन्दन , संदीप , चंदन , सोहनलाल , तुषार , मुरली , नवनीत , अमन , निखिल, प्रियंका , मालती समेत कई युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही मटिहानी प्रखंड के नयागांव के मुखिया बंशराज सिंह, पंचयात समिति नीरज जी, विजय शंकर सिंह, अभिमन्यु कुमार, दुर्गेश कुमार, राजू कुमार, मनीष जी, सूरज, राजा, कुंदन, सोहन, राजीव समेत गाँववासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट