नालंदा : बाढ़ से इंसान के साथ जिव-जंतु तक परेशान, 2 दिनों से शिव मंदिर में छिपा विषधर सांप

City Post Live - Desk

नालंदा : बाढ़ से इंसान के साथ जिव-जंतु तक परेशान, 2 दिनों से शिव मंदिर में छिपा विषधर सांप

सिटी पोस्ट लाइव :  बाढ़ में नालंदा से फिर एक बार चौंकाने वाली तस्वीर आई है इस तस्वीर में बाढ़ से बचने के लिए एक विशाल विषधर सांप पिछले 2 दिनों से  भगवान शिव के मंदिर में छिपा है. सफेद रंग का 5 फुट वाले इस गेहुअन साँप  के बारे में कहा जाता है कि यह काफी विषैला  होता है. बावजूद इसके इस मंदिर में लोग आने जाने और पूजा पाठ करने वाले  किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया है.

हालांकि लोग साँप को नागदेवता मानकर पूजा अर्चना करने लगे है. यह तस्वीर है नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के ईतासँग  गांव का यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस मंदिर में भगवान शिव और उसके पीछे मां पार्वती की प्रतिमा है उसी मूर्ति के पीछे यह साँप पिछले  2 दिनों से छिपा है. दरअसल यह  इलाका  भीषण बाढ़ की चपेट में आ चूका है और यह साँप बाढ़ से बचने के लिए मंदिर में शरण ले रखा है.

Share This Article