बीमा में घोटाले के विरोध में आप कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे

City Post Live

बीमा में घोटाले के विरोध में आप कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के कथित बीमा में घोटाले के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने राजभवन के समक्ष ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। आप के प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। राजन सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत बड़ा बीमा घोटाला है, जो केन्द्र और राज्य सरकार के मिलीभगत से बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तो बीमा कम्पनियों को झारखण्ड के लाख परिवारों के इंश्योरेंस के प्रिमियम का पैसा दे दिया, परंतु निजी अस्पतालों को इलाज करने को नहीं कहा। बीमा कम्पनी को बगैर इलाज करवाए ही प्रिमियम का अरबों रूपये मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का ये खुलेआम डकैती है। आयुष्मान कार्ड देकर झारखण्ड के लोगों को सफेद झूठ बोला गया और बेवकूफ बनाकर उनके पीठ में चाकू घोपा गया। उन्होंने कहा कि इस बीमा में शामिल प्राईवेट अस्पताल इलाज से इन्कार कर रहे हैं। इसका ज्वलंत सबूत शिशिर सेवा केंद्र (डॉ अमित मुखर्जी के अस्पताल), हिल व्यू अस्पताल में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि रांची के राज अस्पताल ने नोटिस लगाया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि न्यूरो, बर्न, ब्लास्टिक और दूसरे क्रिटिकल केयर केस में इलाज नहीं किया जायेगा। प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा जारी अस्पतालों की सूची में कुछ ऐसे अस्पतालों के नाम हैं, जिन्हें यह पता ही नहीं है कि वे आयुष्मान भारत योजना में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह झारखण्ड की जनता के साथ धोखा है और गरीब मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ है। साथ ही बीमा कंपनियों और भाजपा सरकार का ये बहुत बड़ा बीमा घोटाला है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को तत्काल बर्खास्त किया जाये, आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क इलाज के लिए निजी अस्पतालों को अविलम्ब अप्रूवल और आदेश दिये जाये और आयुष्मान कार्ड के बावजूद जिन मरीजों का इलाज में पैसा लगा है, उन्हें साधारण बीमा प्रक्रिया की तरह बीमा कंपनी से इलाज का खर्च वापस कराया जाये। उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में जल्द पहल नहीं की गयी, तो आप उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण मुंडा, पवन पांडेय, परवेज सहजाद, विजय सिंह, राजेश कुमार, कुणाल मिश्रा, यास्मिन लाल आदि शामिल थे।

Share This Article