गांधी मित्र उपाध्यक्ष सह समाजसेवी कौशलेन्द्र झा के निधन पर शोक की लहर
सिटी पोस्ट लाइवः वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल के पिता सह गांधी मित्र के उपाध्यक्ष कौशलेन्द्र झा के निधन से शोक की लहर है। कल सुबह आवास पर कौशलेन्द्र झा ने अंतिम सांस ली। उनके बड़े पुत्र सह वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल ने बरारी घाट पर उन्हें मुखाग्नि दी।
गांधी मित्र के सरंक्षक सुखनंदन रविदास एवं अध्यक्ष डाॅ विवेकानंद मित्र ने झा परिवार के सदस्यों एवं उपस्थित समाज के लोगों के साथ पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना सभा आयोजित कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।