समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से बसंत उत्सव समारोह मनाया गया, अत्याचार बर्दास्त नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव पर्व मनाकर एक दूसरे बीच भाई चारे को कायम रखने की अपील की। संगठन के कार्यालय पुनाईचक मे आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने कही कि बसंत का आगमन के बाद समाज में नई शुरुआत होता है। हम सब महिलाओं को आज इस अवसर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम सब समाज में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ एकजूट होकर आवाज बुलंद करें।

महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए हम सब को सड़क पर उतरने की जरूरत है। आज राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान दिलाने के लिए कटिबद्ध है। हम सब को भी महिलाओं के पक्ष में आगे आकर उतरने को तैयार रहे। इस अवसर महिलाओ ने एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल खेल कर व गीत गाकर बसंत का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजिका पुष्पा पाठक ,पटना महानगर संयोजिका पुष्पा कुमारी ,आशियाना नगर संयोजिका किरण शरण , अनामिका सिंह किरण ठाकुर , अनिता मिश्रा ,सीता देवी ,स्मिता सिन्हा डॉ अनिता सिन्हा,सुनीता कुमारी, किरण शंकर, रश्मि कुमारी, रीना सिन्हा बिना गुप्ता , रानी कुमारी, लीला देवी ,प्रियाचंदनी ,मीरा यादव, गोमती देवी इत्यादि महिलाएं उपस्थित थी।

Share This Article