जनभागीदारी और जन सहयोग से दर्ज करेंगे कोरोना पर जीत: सीएम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण कर लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जिसका नतीजा हुआ कि रविवार को झारखंड में सिर्फ दो नये मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना के घटते केस पर आज सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों से कहा कि जनभागीदारी और जनसहयोग से कोरोना को हराया जा सकता है। अपने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें। जनभागीदारी और जनसहयोग से ही हम कोरोना से लड़े हैं और आगे भी कोरोना को हरायेंगे।

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ा के अनुसार रविवार को 20 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही राज्य में अब 56 एक्टिव केस शेष हैं। वहीं राज्य के 22 जिलों में रविवार को एक भी नया केस नहीं आया है। रविवार को 36,893 लोगों के सैंपल का टेस्ट हुआ। जिसमें सिर्फ दो सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव निकला। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,48,116 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं 20 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। इससे राज्य में 3,42,927 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 5,133 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Article