लोहरदगा शहर में घुसा जंगली हाथी, दहशत में लोग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो जंगली हाथी घुस गई। इससे लोगों में दहशत फैल गईl हाथी अहले सुबह 5:30 बजे लोहरदगा शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार के पास हनुमान मंदिर के पास देखे गए। उसके बाद जब लोग हाथियों की तस्वीर लेने लगे तो दोनों हाथी लोहरदगा सदर थाना चले गए l

सदर थाना क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद हाथी वापस गुदरी बाजार होते हुए शास्त्री चौक मुख्य पथ से गुजरकर निंगनी गांव की ओर चले गयेl गौरतलब है  कि जिला में पिछले चार दिनों से विभिन्न गांवों में हाथी का आना-जाना लगातार जारी है । खेतों में लगी धान की फसल को हाथी नुकसान पहूंचा रहे हैं जिसके कारण किसान परेशान हैं।

Share This Article