हम नेताओं ने बांटी झुग्गी झोपड़ी एवं सड़क किनारे जरूरतमंद लोगों के बीच पूड़ी सब्जी का पैकेट
सिटी पोस्ट लाइव : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के कार्यकर्ताओं ने झुग्गी झोपड़ियों और सडको से गुजर रहे मजदूरों को और एम्स के पास महादलित मोहल्ला छेदी टोला के निकट खाना पानी पिलाकर आगे रवाना किया | हम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष फुलवारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी (हम) राजेश्वर मांझी एवं प्रदेश महासचिव नितीश कुमार दांगी, प्रदेश सचिव राकेश कुमार, सुमित राज के नेत्रित्व में यह आयोजन कुछ दिनों से लगातार चलाया जा रहा है |
हम के उपाध्यक्ष प्रभु चंद्रा ने बताया कि इस कार्य में करोड़ी चक में राजेश पोद्दार , पवन कुमार, बादल श्रीवास्तव ,प्रश्सन्त कुमार, मुकेश कुमार, रंजन, रोहित, विपिन, गौरव, आकाश, रवी, राहुल, नीरज, रौशन, सोनू, गब्बर सिंह, चन्दन समेत अन्य युवा लड़के खुद ही भोजन तैयार करते है और फिर घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों के बीच बने हुए सामग्री का वितरित करते हैं | इस कार्य का उद्देश्य लॉक डाउन से जूझ रहे लोगों की मदद का प्रयास करना है |
हम पार्टी के नेताओं ने बताया कि मंगलवार को फुलवारी एम के पास छेदी टोला स्लम एरिया है उसमें करीब 700 लोगों को भोजन वितरण किया गया | साथी आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ियों में लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें लोगों को समय-समय पर अपने हाथ को धोना मोहल्ले को स्वच्छ रखना और मास्क लगाकर करके ही घर से बाहर निकलना आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना यह सारी चीज के बारे में हमारे समाजसेवी राजेश्वर मांझी, प्रफुल्ल चंद्रा, नीतीश कुमार दांगी ने अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।