हमें रोजगार पाने योग्यशिक्षा देनी चाहिए : कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नीलांम्बर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए हमें रोजगार पाने योग्य शिक्षा देनी चाहिए | रोजगार से स्वावलंबी बनकर ही बच्चे राष्ट्र निर्माण के योग्य बन सकेंगे । प्राथमिक शिक्षा पर बल देते हुए इन्होंने कहा कि कक्षा कक्ष को प्रभावी बनाए बिना शिक्षा देना बच्चों के जड़ को कमजोर बनाना है। अतः कुशल शिक्षक हीं योग्य नागरीक तैयार कर समृध राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। आवासीय संत मरियम स्कूल का कार्यक्रम स्थानीय अग्रसेन भवन में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षकों की पाठशाला सह राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का दायित्व विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम प्रोफेसर (डॉक्टर) सत्येंद्र नारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर सुभाष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में एैसी शिक्षा दी जाए कि बच्चे वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकें। ऐसी शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक ही बच्चों को समृद्ध राष्ट्र निर्माण के योग्य बना पाएंगे। शिक्षकों के कथनी करनी में भेद नहीं होना चाहिए। स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि देश काल और परिस्थिति के आधार पर शिक्षा में परिवर्तन कर हीं बच्चों को शिक्षा दी जाय। वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक हीं समृद्ध समृद्ध राष्ट्र निर्माता हो सकेंगे | शिक्षा को रुचिकर बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाय।