सिटी पोस्ट लाइव : हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जल और निराहार रहकर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. बता दें गुरूवार को तीज है तो बाजार में भी रौनक दिखाई दे रही है. तीज को लेकर बिहार शरीफ के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. महिलाएं सोलह शृंगार के सामानों की खरीदारी में जुट गई है. शहर के आलमगंज, चौक बाजार ,भराव पर समेत सभी इलाकों में महिलाएं अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी कर रही है.
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बाद पहली बार तीज में रौनक लौटी है, लेकिन’ खरीदारों में वह जोश नहीं दिख रहा है जो पूर्व में हुआ करता था. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का असर इस बार के बाजार में दिख रहा है. बावजूद इसके महिलाएं तीज के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं. खरीदारी करने आई एक महिला ने कहा कि इस बार हम लोग उतनी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, जितनी कि पूर्व में किया करते थे. यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का असर इस बार तीज के बाजार में साफ दिख रहा है. जाहिर है कोरोना काल ने लोगों को बाजार से दूर कर दिया. इतना ही नहीं आर्थिक संकट की वजह से भी लोगों की खरीदारी में कमी आई है. पहले लोग जिस उत्साह से त्योहारों को मनाते थे. वो देखने को नहीं मिल रहा है.
नालंदा से व्योम दीपांश की रिपोर्ट