पतरातू डैम में दीपोत्सव मना कर मतदाताओं को किया जागरूक
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है। बुधवार की शाम पतरातू डैम में जिला प्रशासन ने दीपोत्सव बनाकर लोगों को अवेयर किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू डैम परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सबसे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ के बैंड समूह की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की। बैंड समूह द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस को देखने के लिए आसपास मौजूद सभी लोगों का हुजूम एक साथ जमा हो गया। बैंड परफॉर्मेंस के बाद रामगढ़ जिला अंतर्गत छोटानागपुर कॉलेज के राइजिंग रॉकस्टार समूह के छात्र एवं छात्राओं ने फ्लैश मॉब के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं उनसे आगामी 12 दिसंबर को मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पतरातू डैम परिसर में नौका रेस का आयोजन किया गया। जिसमें की पतरातू डैम के नाविकों ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ नौका रेस में प्रथम स्थान महेंद्र महतो, द्वितीय स्थान कमलेश महतो एवं तृतीय स्थान संजय महतो ने प्राप्त किया। सभी को मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता कोषांग द्वारा आज मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पतरातू डैम परिसर अंतर्गत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत गोविंदपुर आजीविका महिला समूह द्वारा बनाए गए 1000 दीपों को जलाकर लोगों से 12 दिसंबर को मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान आज 22- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी पतरातू निर्भय कुमार ने सभी लोगों को चुनाव में लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के आदर्शों को ऊंचा रखने तथा बिना किसी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी भय या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई।