मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत से पेयजल संकट से ग्रामीणों को मिली निजात
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र 181 में शिकायत के बाद पांच वर्ष से ख़राब पड़े चापाकलों की आखिरकार मरम्मत हुई। सदर प्रखंड के रामपुर पंचायत के रानीडींडा गांव के जनप्रतिनिधियों और विभाग के उदासीन रवैया से परेशान ग्रामीणों ने चापाकल खराब होने की शिकायत जनसंवाद केंद्र में की थी। वर्षो बाद ग्रामीणों एवं मवेशियों के पेयजल संकट से निजात मिली । मामले में चार नवंबर 2018 को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायत की थी । चापाकल मरम्मत एवं पेयजल संकट से निजात मिलने के बाद ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों में प्रेमशीला सोरेन, रानी हेम्ब्रम, मकु सोरेन, बिटी मुर्मू, सबरी मुर्मू, पोलिना सोरेन, रासमुनी टुडू, सबोदी हेम्ब्रम, काहा मुर्मू, फुलमुनी मुर्मू, होपनी हांसदा, बाहामुनी सोरेन, लुखी सोरेन, सोनाली हांसदा,निशा हांसदा, सुनील हांसदा, गणेश हांसदा,कालिदास हेम्ब्रम, आनंद हांसदा, निर्मल हांसदा, जगदीश हेम्ब्रम, पिंकी हेम्ब्रम, मुनी हेम्ब्रम, उर्मिला मुर्मू, रुपिन मुर्मू, लुखी सोरेन, काहा मुर्मू आदि शामिल हैं । बता दें कि गांव में कई ग्रामीणों के घर के सामने लगे चापाकल कई वर्षो से खराब पड़े थे, जिसका विरोध कई बार करते हुए सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी।