विधानसभा में राजकीय संकल्प पारित होने पर निकाला विजय जुलूस

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी जन परिषद, आदिवासी लोहरा समाज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आदिवासी धर्म कोड के झारखंड विधानसभा में राजकीय संकल्प पारित होने पर अल्बर्ट एक्का चौक में विजय जुलूस निकाला। इस मौके पर पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। इसे लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जोरदार धार्मिक आंदोलन करने की आवश्यकता है। इस मामले पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे और वहां की विधानसभा से भी राजकीय संकल्प पारित करके आदिवासी धर्म कोड लागू करने के लिए मांग पत्र सौंपेंगे। पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि हम लोग का धर्मकोड का अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलेगा और जब तक कोड नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि झारखंड विधानसभा से धर्म कोड को लेकर राजकीय संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को भेजने की अनुशंसा एक ऐतिहासिक कदम है।आने वाला समय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। धर्म कोड को लेकर झारखंड में संघर्ष करने की आवश्यकता है, यह मुद्दा देश का है। इसलिए आदिवासी समाज से अपील करते हैं कि आदिवासी समाज को धर्मकोड के मामले को लेकर चट्टानी एकता की आवश्यकता है। इस अवसर पर बिरसा उरांव, सुशील उरांव,  अभय भुट  कुंवर,  पवन तिर्की,  कुंदेशी मुंडा, बच्चन उरांव आदि शामिल थे।
Share This Article