लाॅकडाउन को लेकर एक्शन में पुलिस, जब्त हो रही गाड़ियां, मालिकों के खिलाफ एफआईआर

City Post Live - Desk

लाॅकडाउन को लेकर एक्शन में पुलिस, जब्त हो रही गाड़ियां, मालिकों के खिलाफ एफआईआर

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बिहार सरकार ने जिस लाॅकडाउन का एलान किया है उसको सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है। लाॅकडाउन को लेकर सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे लोगों की गाड़ियां भी जब्त हो रही है और गाड़ियों के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी हो रहा है। पुलिस ने पटना में मंगलवार को निजी गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही गाड़ी मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने का अभियान भी शुरू किया है. इस दौरान पटना के कई सड़कों पर पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ बेवजह सड़क पर चलने वाली गाड़ियों खिलाफ कार्रवाई करते दिखे.

अधिकारियों ने बताया कि गाड़ियों को जब्त करने के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. मंगलवार को लॉक डाउन में सख्ती बरतने के आदेश का राजधानी पटना में असर देखने को मिला.एक तरफ जहां पुलिस राजधानी की सड़कों पर मुस्तैद नजर आई वहीं दूसरी ओर सोमवार की तरह सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या ना के बराबर दिखी.

सड़कों पर ज्यादातर लोग ऐसे ही मिले जो अस्पताल जाने, सब्जी की खरीदारी करने या फिर दफ्तर जाने की बात कह कर पर निकल रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ऐसे ही सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. पटना पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप दिखा.

Share This Article