पलामू एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर वाहन चेकिंग, 55 गाड़ियां जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर शुक्रवार को डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने शहर थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया । इस अभियान के तहत करीब 55 गाड़ियां को पकड़ा गया। डीटीओ ने बताया कि मेदिनीनगर शहर में दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए यह अभियान लंबा चलेगा। कानून का अनुपालन हर हाल में जरूरी है।