यूपीएससी-2019 का रिजल्ट जारी, झारखंड के रवि जैन को 9वां रैंक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम मेंं झारखंड के छात्रों ने भी बाजी मारी है । यूपीएससी- 2019 के 829 सफल अभ्यर्थीयों में झारखंड के कई छात्र शामिल हैं । रांची के रवि जैन देशभर में 9वां रैंक हासिल किया है। वहीं हजारीबाग के दीपांकर चौधरी ने 42वां रैंक हासिल किया है। हजारीबाग के ही प्रियंक किशोर को इस परीक्षा में 61वां रैंक प्राप्त हुआ। रांची के खेलगांव सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र कुमार के छोटे भाई की पत्नी अनुपमा सिंह ने इस परीक्षा में 90वां एवं रांची की डॉ आकांक्षा खलखो प्रथम प्रयास में ही 467वां रैंक प्राप्त की हैं। गोड्डा के कुमार सत्यम ने भी 696वां रैंक प्राप्त किया है। आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इस सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन अगस्त- 2019 में किया गया था। जिसका परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। इस परीक्षा में देशभर से 829 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। वहीं 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में शामिल किया गया है।
यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार फरवरी-अगस्त 2019 के बीच लिया गया था। सफल उम्मीदवारों में 304 जेनरल, 78 इडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी, 97 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है उसमें जेनरल से 91, इडब्ल्यूएस से 09, ओबीसी से 71, एससी से 08 और एसटी श्रेणी से 03 उम्मीदवार हैं। आइएएस सेवा के लिए कुल 180 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिसमें जेनरल से 72, इडब्ल्यूएस से 18, ओबीसी से 52, एससी से 25 और एसटी से 13 उम्मीदवार हैं। आइएफएस सेवा के लिए 24 का चयन किया गया है। इसमें जेनरल से 12, इडब्ल्यूएस से 02, ओबीसी से 06, एससी से 03 और एसटी से 01 उम्मीदवार हैं। आइपीएस सेवा के लिए 150 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। इसमें जेनरल से 60, इडब्ल्यूएस से 15, ओबीसी से 42, एससी से 23 और एसटी से 10 उम्मीदवार हैं। सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप ए सेवा के लिए 438 का चयन हुआ है। इसमें जेनरल से 196, इडब्ल्यूएस से 34, ओबीसी से 109, एससी से 64 और एसटी से 35 उम्मीदवार हैं। सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप बी सेवा के लिए 135 का चयन किया गया है। इसमें जेनरल से 57, इडब्ल्यूएस से 14, ओबीसी से 42, एससी से 14 और एसटी से 08 उम्मीदवार हैं।