सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) इस साल लखनऊ के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर निर्माण का खाका तैयार नहीं करेगा। इस वर्ष यूपीएमआरसीएल कानपुर मेट्रो कार्यों पर पूरा फोकस करेगा। यूपीएमआरसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बजट की वजह से लखनऊ मेट्रो के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का खाका इस वर्ष नहीं खींचा जाएगा। चारबाग से बसंत कुंज के बीच भी मेट्रो कार्य के लिए इस साल खाका नहीं खींचा जा सकेगा। इसके अलावा लखनऊ के पांच अन्य रूटों पर जिनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई थी, उसको भी इस वर्ष गति नहीं मिल पायेगी।
उन्होंने बताया कि अब यूपीएमआरसीएल पहले अपने आय के साधन बढ़ायेगा। इसके बाद शासन से मंजूर होने वाले एक-एक प्रोजेक्ट पर फोकस करेगा। लॉकडाउन की वजह से अब वर्ष 2021 में लखनऊ के पूर्व पश्चिम कॉरिडोर का खाका खींचा जा सकता है। हालांकि उस वक्त मेट्रो कार्यों पर लगने वाली लागत में इजाफा हो चुका है। क्योंकि डीपीआर में न्यू मेट्रो पॉलिसी के तहत पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में तीन कोच की मेट्रो ट्रेन चलाने के साथ स्टेशनों की लम्बाई भी छोटी करनी होगी। अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2021 में यूपीएमआरसीएल को 05 करोड़ रुपये हर माह यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक को लोन के ब्याज के रूप में देने होंगे। ऐसी स्थिति में मेट्रो अपने आप को फेल नहीं करना चाहता है। इसलिए यूपीएमआरसीएल विदेशी बैंक का लोन समय से चुकायेगा। उन्होंने बताया कि विदेशी बैंक के सहारे ही उत्तर प्रदेश में मेट्रो का खाका खींचने की तैयारी चल रही है। इसलिए पहले ब्याज देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। केन्द्र सरकार जैसे ही हरी झंडी देगी, वैसे ही लखनऊ में नई गाइडलाइन के साथ मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।
यूपीएमआरसीएल के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि इस वर्ष कानपुर मेट्रो कार्यों पर पूरा फोकस रहेगा। कानपुर में मेट्रो कार्य लॉकडाउन की वजह से पिछड़ गए हैं। इसलिए कार्यों में तेजी लाने का प्रयास चल रहा है। लखनऊ के पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का कार्य लॉकडाउन की वजह से अभी प्राथमिकता में नहीं है। लेकिन, यूपीएमआरसीएल सरकार के निर्देश पर हर परिस्थिति के लिए तैयार है। गौरतलब है कि यूपीएमआरसीएल ने कानपुर मेट्रो का कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा करने की तैयारी की थी। लेकिन, लॉकडाउन ने इस पर पानी फेर दिया है। अब यूपीएमआरसीएल कानपुर मेट्रो कार्यों को समय से पूरा करने और अपनी आय बढ़ाने की तैयारियों में लगा हुआ है।