केंद्रीय मंत्री ने लोहरदगा में विकास योजनाओं की समीक्षा की

City Post Live

लोहरदगा :  रसायन एवं उर्वरक केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंथ खुबा आज लोहरदगा पहुंचे। उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम के विभिन्न इंडीकेटर्स, प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक जिला परिषद भवन स्थित सभागार में की।

 

 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी आपको सरकार ने दी है उससे अच्छी तरह निभायें। जो जरूरतमंद हैं उन्हें लाभ अवश्य दें। केंद्र सरकार द्वारा जो भी फण्ड प्राप्त होता है उसका बेहतर इस्तेमाल करें। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आज कृषि, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, आधारभूत संरचना, विद्युत, भवन, सड़क निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा की।

लोहदगा जिला प्रशासन ने एससीए योजनांतर्गत किस्को स्थित औद्योगिक सिलाई केंद्र, तिसिया स्थिति ब्रिकेटिंग प्लांट, पेशरार स्थित दरी उत्पादन केंद्र, सेन्हा स्थित स्वेटर उत्पादन केंद्र, एससीए योजना से निर्मित नवाडीह-फेतहपुर सड़क, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सेन्हा के घाटा ग्राम में सौर उर्जा से सिंचाई योजना, मनरेगा अंतर्गत पेशरार में नाशपाती बागवानी योजना आदि की जानकारी जी। बैठक में जिले के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article