पारसनाथ पर्वत पर हार्ट अटैक से दो तीर्थ यात्रियों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: भगवान पार्श्वनाथ की वंदना करने सम्मेद शिखर जी आए दो जैन तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बताया जाता है कि शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर से आए प्रकाशचन्द्र जैन (55) और ओमप्रकाश चित्तौर (58) भगवान पार्श्वनाथ की वंदना करने पहाड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान चौपडा कुण्ड और कालीकुण्ड पुलिस कैंप के समीप दोनों यात्रियों की हार्ट अटैक से तबियत बिगड़ गयी। दोनों को आनन-फानन में नीचे लाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को हवाई मार्ग से राजस्थान भेज दिया गया।