दो आईएएस को बनाया गया विशेष कार्य पदाधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन और भू अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप विभाग के निदेशक कर्ण सत्यार्थी को वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। दोनों को कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।