खूंटी जेल में विषाक्त भोजन खाने से दो दर्जन कैदी बीमार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : विषाक्त भोजन खाने से बुधवार को खूंटी जेल के दो दर्जन कैदी अचानक बीमार हो गए। बीमार कैदियों में से 14 को आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बाकी दस कैदियों का इलाज जेल अस्पताल में ही किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि सभी कैदियों की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया बुधवार सुबह खूंटी उप कारा में कैदियों के बीमार होने की सूचना मिली थी। कैदियों के खाने में छिपकिली मिली थी। इससे दो दर्जन कैदी बीमार हो गए थे।
खाने के सैंपल को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा
उन्होंने बताया कि जिन कैदियों को उल्टी की शिकायत थी उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है। जेल से बरामद खाने के सैंपल को रांची स्थित फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। छिपकली गिरे खाने से कैदियों के बीमार होने की सूचना पर डीसी सूरज कुमार, एसपी आलोक, एनडीसी प्यारेलाल, एसडीपीओ आशीष कुमार महली समेत कई वरीय अधिकारियों ने जेल पहुंच मामले की पड़ताल की एवं बीमार कैदियों को सदर अस्पताल भिजवाया।
भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया
भोजन में छिपकली गिरने की खबर फैलते ही जेल के अंदर अफरातफरी का माहौल हो गया था। जेल के अंदर कैदियों के हंगामे के आसार पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया था। जेल के चिकित्सक एवं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कैदियों की जांच की। सदर अस्पताल के आइशोलेशन वार्ड में कैदियों को रखा गया है। जहां कैदियों को रखा गया है वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली,खूंटी थाना प्रभारी जयदीप तोपनो समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात है।
सदर अस्पताल में अस्पताल में इलाजरत रोशन होरो ने बताया कि बुधवार को 11 बजे के करीब खाने में चावल, दाल एवं आलू पटल की सब्जी दी गई थी। उन्होंने बताया कि खाना खाने के कुछ ही देर बाद 20-25 कैदियों को उल्टी होने लगी। यह देख बाकी कैदियों ने खाना नहीं खाया। बीमारी का कारण जानने पर उन्होंने कहा कि दाल में मरी हुई छिपकली पाई गई। छिपकली के कारण ही कैदी बीमार हुए हैं। अन्य कैदियों ने भी यही बात बताई है।