सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले दो दिवसीय आंदोलन के तहत कार्यपालक सहायकों ने डीएम ऑफिस पर आज से धरना शुरू किया है। इनकी मांगों में कार्यपालक सहायक को नियोजन के बदले राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित 11 सूत्री मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया है। इसके साथ ही 5 फरवरी 2021 को बैठक में लिए गए कई निर्णय के खिलाफ कार्यपालक सहायक ने यह आंदोलन शुरू किया है।
कार्यपालक सहायक ने बताया कि कार्यपालक सहायकों को दोबारा परीक्षा देने का नियम लागू किया गया है और बहाली के बेल्टोन में वरियता के सूची द्वारा बहाली की बात कही गई है जबकि बेल्टोन में 5000 से 10000 हमेशा सूची लंबित रहती है वैसे मैं उसके नीचे कार्यपालक सहायक को रखा जाएगा तो उसकी बहाली संभव नहीं हो पाएगी, कार्यमुक्त किए गए कार्यपालक सहायकों का समायोजन करने सहित कई मांग है जिसको लेकर कार्यपालक सहायकों ने आज से 2 दिनों का धरना शुरू किया है अगर इनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही है।