यूपीएससी में दुमका से दो अभ्यर्थी हुए सफल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया। कुल 761 उम्मीदवारों ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है, जिसमें दुमका के दो अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

यूपीएससी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में एक राखबानी, कुम्हारपारा के रहने वाले दलजीत कुमार, जिनकी 114वीं रैंक आई है, जबकि दूसरे व्यवसायी अरुण मोहनका के पुत्र शुभम मोहनका, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 196वीं हासिल कर जिले को गौर्वान्वित किया है।

Share This Article