लॉक डॉउन के दौरान कोशिश है कि मेरे शहर में कोई भूखा न रहे : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान कोशिश है कि मेरे शहर में कोई भूखा न रहे। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तहर तत्पर होकर काम कर रहा है। डीसी बुधवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में फूल-बेलपत्र एवं पूजन सामग्री बेचने वालों को राशन उपलब्ध कराया। डीसी ने बताया कि मंदिरों में आम जनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है, जिस कारण फूल बेलपत्र,पूजन सामग्री बेचने वालों सहित मंदिर से जुड़े सफाई कर्मियों को काफी दिक्कतें हो गयी थी जिसको देखते हुए तत्काल सूखा राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।डीसी ने कहा है कि 120 लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया है जबकि अन्य जो भी हैं उन्हें भी जरूरत के मुताबिक राशन साम्रगी दी जाएगी।