सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन कल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पूरे देशभर में रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस क्रम में गुरुवार को रांची जिला प्रशासन की ओर से मेन रोड के चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक तक ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है। रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्कूलों के 2500 से ज्यादा बच्चों को भी ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। मौके पर शहर के आमजन भी दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार सुबह आठ बजे चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित सैनिक मार्केट से होगी। इसका समापन सुबह 8.50 बजे पर अल्बर्ट एक्का चौक के पास किया जाएगा।