सिटी पोस्ट लाइव, नोएडा: पाकिस्तान से निकल कर भारत के राजस्थान, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में आतंक मचाने वाले टिड्डी दल को नियंत्रण करने के लिए अब हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव किया जाएगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा से इसकी शुरुआत हो गई। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा से चलकर राजस्थान के बाड़मेर जाएगी और वहीं से दवाई का छिड़काव करेगी।
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि अभी टिड्डियों से किसी तरह का नुकसान नही हुआ है, लेकिन हमारी सरकार लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहले बार कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जा रहा है। नरेंद्र तोमर ने बताया है कि हमारी बात एयर फोर्स से भी चल रही है। वहां से भी कीटनाशक के छिड़काव के लिए चार हेलीकॉप्टर मंगवाए जाएंगे, लेकिन कुछ तकनीकी वजह से नही मिल पाए है। ब्रिटेन से भी दवा छिड़कवकी मशीन मंगाई है वो भी आने वाली है। यह दवाई जहां जहां टिड्डियां ज्यादा होगी वहां जाकर छिड़काव करेगी।