नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और अफीम बरामद

City Post Live

चतरा: चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के लौवागढ़ा स्थित विजय दांगी के घर 740 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें विजय दांगी, नितेश कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं। इनके पास से 3.89 लाख रुपये, एक कार, एक स्कूटी सहित कई अन्य सामान बरामद हुए हैं।

एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते ब्राउन शुगर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय दांगी के घर से अफीम और ब्राउन शुगर बरामद किया। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद किए गए ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये बताया गया है।

Share This Article