विषाक्त भोजन खाने से तीन बच्चों की मौत, माता पिता गंभीर

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिले के पाकुड़िया प्रखंड के रामघाटी गांव में विषाक्त भोजन खाने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।जबकि उनके माता पिता का गंभीर हालत में इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकुड़िया प्रखंड के रामघाटी गांव के बबलू हेम्बरम मंगलवार की रात अपनी पत्नी सुहागिनी सोरेन व अपने तीन बच्चों उज्ज्वल हेम्बरम (7),अजित हेम्बरम(11)तथा संजय हेम्बरम(13)के साथ  सपरिवार दिन का बना खाना(भात) खाया और सो गया। सुबह होने तक बबलू व उसकी पत्नी सुहागिनी की स्थिति गंभीर हो गई। उन्होंने अपने तीनों बच्चों को जगाने की कोशिश की। लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।घर में कोहराम मच गया।चीख पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे।पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी को दी।
वे थाना प्रभारी मदन प्रसाद व डाॅक्टर गंगा शंकर साह को लेकर मौके पर पहुँचे। दोनों को इलाज के लिए पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया और इलाज शुरू कर दिया। जबकि तीनों बच्चों का शव थाना प्रभारी ने  पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही बचे हुए भोजन का नमूना भी। सदर अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर दी गई है। साथ ही बचे हुए भोजन का नमूना विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।ताकि वास्तविकता की जानकारी मिल सके। उधर, इस घटना को ले रामघाटी गाँव सदमे में है। लोग बबलू हेम्बरम के घर के बाहर जमे हुए हैं।
Share This Article