अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी: रघुवर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा लाये अध्यादेश के लिए साधुवाद दिया। अब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकेगी। उन्होंने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। वे मानवता की सेवा करते रहेंगे। अध्यादेश के तहत स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी। 30 दिन के अंदर इसकी जांच कर दोषियों को तीन माह से सात साल तक की सजा होगी। राज्य सरकार इस अध्यादेश को कड़ाई से लागू कर स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।