भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच आज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम, रांची में खेला जायेगा। जेएससीए की ओर से मैच को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्टेडियम में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये जा चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। भारतीय टीम का प्रयास होगा कि रांची में होने वाले मैच को जीतकर वह सीरीज अपने नाम कर ले। जेएससीए मैदान में खेले जाने वाला तीसरा एकदिवसीय मैच डे नाइट का है। इसके पूर्व गुरूवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जेएससीए ग्राउंड पर जमकर अभ्यास किया था। मैच को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से स्टेडियम के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा धुर्वा और जगरनाथपुर थाना प्रभारी लगातार जेएससीए स्टेडियम के पास पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।