सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर सेकेंड फेज का थर्ड लाइन का कार्य शुरू

City Post Live

सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर सेकेंड फेज का थर्ड लाइन का कार्य शुरू

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: सोन नगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर सेकेंड फेज का थर्ड रेल लाइन का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। इस थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य की लागत लगभग 650 करोड़ की है। सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर थर्ड रेल लाइन का कार्य किया जाना है। इसके संवेदक उपेंद्र सिंह हैं। फरवरी माह में ही रास्ता बनाने व साफ सफाई के साथ कार्य शुरू है। रेल लाइन के लिए मिट्टी भराई का कार्य भूमि पूजन कराकर शुरू किया गया है। थर्ड लाईन का निर्माण हो जाने से माल गाड़ियों की वजह से पैसेंजर ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अधिक देर तक रुकने से मुक्ति मिल जायेगी। 

Share This Article