जीवन में कई चुनौतीपूर्ण पारियां खेलनी हैं, विद्यार्थी अभी से उसमें लग जायें : कुलपति

City Post Live

जीवन में कई चुनौतीपूर्ण पारियां खेलनी हैं, विद्यार्थी अभी से उसमें लग जायें : कुलपति

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में कई चुनौतीपूर्ण पारी खेलनी हैविद्यार्थी अभी से उसमें लग जायें उन्होंने कहा कि आज जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिल रहो हैॆ, वह लोगों के लिए प्रेरणादायक है। पाण्डेय सोमवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडल में आयोजित रांची विवि के 33वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थेउन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल और उपाधि पाने वाले विद्यार्थियों को आगे तक जाना है। आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य तक पहुंचना है यह कठिन नहीं है अगर विद्यार्थी मन में ठान कर कोई काम करें, तो वह जरूर पूरा होगा उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वास और विज्ञान तकनीकि का निर्माण कर सकें इसके साथ ही व्यावहारिकता भी जरूरी है इस परंपरा को आगे लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि विकास परिवर्तन समय की मांग है यह समाजहित में है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन एक अवसर है, श्रेष्ठ बनने का, इसलिए अनंतकाल तक संघर्ष करते रहेंकार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, रांची विवि के कुलपति रमेश पाण्डेय, प्रति कुलपति प्रो कामिनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थेइधर रांची विवि के दीक्षांत समारोह को लेकर सोमवार की सुबह से ही विद्यार्थी दीक्षांत मंडप में पहुंचने लगे थे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वालों की सघन जांच की जा रही थी बिना जांच और इंट्री पास के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इधर राष्ट्रपति के कार्यक्रम में उपस्थित होने के पूर्व से ही पूरे दीक्षांत मंडप को छावनी में तब्दील कर दिया गया था इस दौरान सैकडों की संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। डीआईजी अमोल वी होमकर, डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्त, ट्रैफिक एसपी अजुत पीटर डुंगडुंग सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार सुरक्षा का जायजा लेते रहे

Share This Article